Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ: भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड T20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त देकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। तीसरे और आखिरी T20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया।

छठी बार किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। इस जीत के साथ भारत पाकिस्तान की बराबरी पर पहुंच गया है। यह छठा मौका है, जब टीम इंडिया ने तीन से ज्यादा मैचों की टी20 अंतराष्ट्रीय श्रंखला में क्लीन स्वीप किया है।

अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर

भारत और पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान तीसरे स्थान पर है, जिसने पांच बार यह कारनामा कर दिखाया है। इंग्लैंड चार बार और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन बार सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है। भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर गौर करें तो भारत ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2019 में फिर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0, 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 और अब फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसमें से तीन सीरीज घरेलू मैदान पर और तीन विदेशी मैदान पर जीती है।

73 रनों से दी शिकस्त

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार आठवीं टी20 अंतराष्ट्रीय श्रंखला में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही ह न्यूजीलैंड की चौथी सबसे करारी शिकस्त है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रनों पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट