Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ 2nd Test: सीरीज जीत के साथ भारत ने बनाए कई रिकॉर्ड

मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 372 रन से हरा दिया है। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने छह साल पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका को दिल्ली में 337 रन से हराया था। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भी 1-0 से जीत लिया। कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहा था। भारत की यह घरेलू जमीन पर लगातार 14वीं सीरीज जीत है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 39वां टेस्ट जीता। रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। उन्होंने पहले टेस्ट में 6 और दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर आॅफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

रन के अंतर से भारत की टॉप-5 बड़ी जीत

372 रन – न्यूजीलैंड, मुंबई (2021)
337 रन – दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली (2015)
321 रन – न्यूजीलैंड, इंदौर (2016)
320 रन – आॅस्ट्रेलिया, मोहाली (2008)
318 रन – वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (2019)

वानखेड़े में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पिछले आठ में से सात टेस्ट जीते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 62 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी भारत ने सात विकेट पर 276 रन बनाकर डिक्लेयर कर दी। 540 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 167 रन पर सिमट गई।

चौथे दिन कीवी टीम ने 27 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए

चौथे दिन कीवी टीम ने 5 विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया और 27 रन जोड़कर ऑलआउट हो गई। हेनरी निकोल्स ने 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। रचिन रवींद्र के रूप में न्यूजीलैंड को आज पहला झटका लगा। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयंत यादव ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जयंत ने काइल जेमीसन और टिम साउदी दोनों को एक ही ओवर में शून्य पर आउट किया।

जयंत यादव ने घातक गेंदबाजी की

विल सोमरविले भी 1 रन बनाकर जयंत की गेंद पर चलते बने। निकोल्स को आखिर में विकेटकीपर साहा के हाथों स्टंप करा अश्विन ने न्यूजीलैंड की पारी को समेट दिया। जयंत और अश्विन दोनों ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। ब्लंडेल रन आउट हुए थे। इस जीत के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में श्रीलंका और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के 58.33 फीसदी अंक हैं।

न्यूजीलैंड की यह टेस्ट में सबसे बड़ी हार

न्यूजीलैंड की यह रनों के अंतरे से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में जोहानिसबर्ग में 358 रन से हारे थे। न्यूजीलैंड की टीम पिछले 12 भारत दौरे पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई। आखिरी बार उन्होंने 1988 में वानखेड़े में टेस्ट मैच जीता था। न्यूजीलैंड की टीम मुंबई टेस्ट में बिना केन विलियम्सन के उतरी थी। वहीं, भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा भी चोट की वजह से बाहर थे।

विराट कोहली ने कप्तानी में बनाया नया कीर्तिमान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी और 372 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट अब सभी प्रारूपों में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

अश्विन ने दिग्गज कुंबले को पीछे छोड़ा

दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खास उपलब्धि अपने नाम की। वह घरेलू जमीन पर सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। कुंबले ने भारत में 52 टेस्ट खेलकर 300 विकेट हासिल किए थे। वहीं, अश्विन ने सिर्फ 49 टेस्ट खेलकर घरेलू जमीन पर 300 विकेट हासिल किए। ओवरआॅल घरेलू जमीन पर सबसे तेज 300 विकेट हासिल करने वाले अश्विन दूसरे गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने श्रीलंका में 48 टेस्ट खेलकर 300 विकेट हासिल किए थे। अश्विन मुरली के रिकॉर्ड से सिर्फ एक टेस्ट से चूक गए।

घरेलू जमीन पर 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

अश्विन घरेलू जमीन पर 300 विकेट लेने वाले कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इन दोनों के अलावा कोई भारतीय गेंदबाज भारत में 300 या इससे ज्यादा विकेट नहीं ले सका। कुंबले ने भारत में 350 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन के ठीक 300 विकेट हैं। हरभजन सिंह के नाम 265 और कपिल देव के नाम 219 घरेलू टेस्ट विकेट हैं। इसी के साथ अश्विन ने एक और खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

एक कैलेंडर ईयर में चौथी बार 50 से ज्यादा विकेट

अश्विन एक कैलेंडर ईयर में चार बार 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने यह कारनामा 2015, 2016, 2017 और 2021 यानी इस साल किया है। वहीं, कुंबले और हरभजन ने यह कारनामा तीन-तीन बार किया है। कपिल देव दो बार एक कैलेंडर ईयर में 50 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। अश्विन के 2021 में 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से छीना नंबर एक का ताज

भारतीय टीम ने एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। मुंबई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा फायदा हुआ है। भारतीय टीम अब 124 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड 121 अंकों के साथ खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रैंकिंग में टॉप पांच टीमों की बात करें तो भारत शीर्ष पर है तो न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर है। भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रन के बड़े अंतर से हराया और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन को चारों खाने चित किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के चौथे दिन भारत ने 45 मिनट में ही न्यूजीलैंड के आखिरी पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर पूरी टीम को 167 रन पर ही समेट दिया। कानपुर में हालांकि दोनों टीमों में आखिरी दिन की आखिरी गेंद तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला था और मैच बराबरी पर खत्म हुआ था लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं हुआ। मुंबई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती जबकि विराट की अगुवाई में टीम ने लगातार 11वीं बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। अपनी कोचिंग में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा, ह्यये अच्छा लगा कि लड़कों ने आगे बढ़कर मौके का फायदा उठाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट