/

IND vs ENG: कुलदीप यादव की जगह स्पिनर शहबाज नदीम को मिला मौका, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Start

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की वापसी हुई है. स्पिनर शहबाज नदीम को डेब्यू का मौका मिला है कुलदीप यादव को नजरअंदाज करने पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

कुलदीप यादव को टीम में जगह न मिलने पर उनके फैंस काफी निराश और गुस्से में हैं। इसको लेकर वह सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली और फिर अजिंक्य रहाणे दोनों ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा था। इस वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं खेला था। उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन उनके हाथ निराशा लगी. सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव के फैंस इसको लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।