Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG: दूसरे दिन भारत ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 153 रन, जानिए ताजा स्कोर

IND vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने टी-टाइम तक 6 विकेट गंवाकर 153 रन बना लिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा 17 रन पर आऊट

भारत ने दूसरे दिन 1 विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 17 रन जोड़े ही थे 2 बड़े विकेट गंवा दिए। पहले चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर आऊट हुए। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली बगार रन बनाए पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों कैच आउट करवाया। फिलहाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर मोर्चा संभाले हुए हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने बनाए 13 रन

इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 13 रन, अजिंक्य रहाणे 27 रन और रोहित शर्मा 49 रन बनाकर आऊट हुए। विराट कोहली बतौर कप्तान 8वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। इस तरह उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। अगली मैच में भी वह शून्य पर आउट होते ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट