Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG: भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य, इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमटी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस तरह भारत को जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य मिला है।

भारत की ओर से आर आश्विनी ने पांच विकेट लिए। टीम इंडिया को समेटने में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस ने अहम रोल अदा किया। उन्होंने अब तक चार अहम विकेट लिए हैं। इससे पहले चौथे दिन भारत ने सुंदर-अश्विन के शानदार खेल की बदौलत 300 का आंकड़ा पार किया। आर अश्विन 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करवाया।सुंदर और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी हुई। वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दूसरे टेस्ट में 50 का आंकड़ा पार किया है।

भारत की ओर से पहली पारी में  ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डोमिनिक बेस ने सबसे ज्यादा चार और लैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट