IND vs ENG:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 25 रन से जीत लिया है। इस तरह भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है।
Another fine catch by @ajinkyarahane88! 👍👍@ashwinravi99 picks his 4⃣th wicket of the innings and 7⃣th wicket of the match. 👌👌
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
England 9 down as Jack Leach departs. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/xeMdKJ8y12
स्पिनरों ने लिए 10 विकेट्स
इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 135 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 5-5 विकेट लिए और इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल में भारत का मुकाबला 18 जून को लॉर्डस में न्यूजीलैंड से होगा। रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज और ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 27 विकेट लिए।
Another one bites the dust!
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
Axar has 4⃣ as Ben Foakes is dismissed courtesy a brilliant catch in the slips by Ajinkya Rahane 👌👌
England 7⃣ down now.@Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/ziO4ij12o0
ऋषभ पंत ने ठोका था शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 365 रन बनाए थे। इस तरह भारत को इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड मिली थी। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए थे वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे थे।