Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से दी मात, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत

IND vs ENG:अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच भारत ने एक पारी और 25 रन से जीत लिया है। इस तरह भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है।

स्पिनरों ने लिए 10 विकेट्स

इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 135 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 5-5 विकेट लिए और इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल में भारत का मुकाबला 18 जून को लॉर्डस में न्यूजीलैंड से होगा। रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज और ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर पटेल ने 3 मैचों में 27 विकेट लिए।

ऋषभ पंत ने ठोका था शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 365 रन बनाए थे। इस तरह भारत को इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड मिली थी। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 118 गेंदों में शानदार 101 रन बनाए थे वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट