///

Ind vs Eng: इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

Start

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच थोड़ी देर में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है और इस मैच के जीतने के साथ वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।

भारत सीरीज में 2-0 से है आगे

टेस्ट और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब भारती की निगाहें वनडे सीरीज पर लगी हुई है। आज का मैच जीतने के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगा और सीरीज भी फतह कर लेगा। पहला मैच टीम इंडिया ने 66 रन से जीता था। टीम में मामूली फेरबदल होगा और चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस मैच में ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

29 साल से अपराजित है भारत

यदि भारत आज का मैच जीत लेता है तो वह घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर लेगा। इससे पहले टीम इंडिया ने भारत में 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से भारत ने इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती है।भारतीय टीम पिछले 29 साल से घर में इंग्लैंड से नहीं हारी है। 1984 में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से हराया था।