IND vs ENG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। आरत ने उसके सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर आलआऊट हो गई। इस तरह भारत ने 371 रनों से मैच जीत लिया।
2nd Test. It's all over! India won by 317 runs https://t.co/Hr7Zk2BVcc #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
.@ashwinravi99 having a ball of a time at The Chepauk. Picks up the wicket of Stokes.
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
England 5 down.
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/oy8SNEEs5I
अश्विन ने किया लॉरेंस को स्टंप
आज सुबह की शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही। अश्विन की गेंद पर लॉरेंस स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद नए बल्लेबाज बेन स्टोक्स आए हैं। इस तरह 26 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68/4 हो गया है। जो रूट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।
शुभमन गिल हुए चोटिल
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिल्डिंग के दौरान घायल हो गए। इस वजह से वह चौथे दिन मैदान में नहीं आए। उनको फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है।