Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs ENG:चेन्नई में टीम इंडिया ने दिखाया कमाल, 89 साल बाद इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

IND vs ENG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। आरत ने उसके सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रन पर आलआऊट हो गई। इस तरह भारत ने 371 रनों से मैच जीत लिया।

अश्विन ने किया लॉरेंस को स्टंप

आज सुबह की शुरुआत इंग्लैंड के लिए अच्छी नहीं रही। अश्विन की गेंद पर लॉरेंस स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद नए बल्लेबाज बेन स्टोक्स आए हैं। इस तरह 26 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68/4 हो गया है। जो रूट 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 329 और दूसरी पारी में 286 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 134 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।

शुभमन गिल हुए चोटिल

मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिल्डिंग के दौरान घायल हो गए। इस वजह से वह चौथे दिन मैदान में नहीं आए। उनको फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ की कलाई में चोट लगी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट