Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ind Vs Aus : Shubhman Gill के रूप में सचिन, विराट के बाद भारत को मिल गया एक और सितारा!, गिल ने पिछले 3 महीने में ठोके 5 शतक

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) का बेहतरीन फॉर्म में है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) के पहले दो मैचों में बाहर थे। वो केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ओपनिंग पे आये हैं। इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। उस मुकाबले में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं।

गिल का टेस्ट में दूसरा शतक
शुभमन गिल ने 194 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। अपनी पारी में गिल ने 10 चौके और एक छक्का लगाया। भारत की तरफ से बॉर्डर गावस्कर सीरीज ने रोहित शर्मा के बाद शतक लगाने वाले शुभमन दूसरे बल्लेबाज हैं।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक मार दिए हैं। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर टी20 मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। खास बात यह है कि दिसंबर के बाद से वह अब तक हर महीने में शतक बना रहे हैं। इस साल वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अब तक इस मैच से पहले 14 मैच की 15 पारियों में गिल ने 886 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया का पीछा कर रहा भारत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी नाबाद है। फिलहाल शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है और अब वह अमहदाबाद टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट