Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs AUS 3rd Test : इंदौर का होलकर स्टेडियम जहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी टीम इंडिया, क्यों खास है यहां की पिच ?

Indore Test Match: इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच हुए हैं और दोनों में भारत ने जीत हासिल की है। वैसे इस मैदान पर भारत ने 15 अप्रैल 2006 से अब तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से भारत को सिर्फ एक मैच में हार झेलनी पड़ी है, जबकि अन्य सभी उसने जीते हैं। भारत को 4 अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

क्यों खास है इंदौर की पिच ?
इंदौर का होलकर स्टेडियम अपनी हाई स्कोरिंग पिच के लिए जाना जाता है। यहां लाल मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है, जो पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद करती है। उसके बाद दूसरे दिन से स्पिनर्स को मदद करने लगती है। इसी कारण इस मैदान की पहली दो पारियां हाई स्कोरिंग होती हैं और बाद की दो पारियों में तेजी से विकेट गिरते हैं।

मैदान छोटा फिर भी खास है स्टेडियम

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है। मैदान भी छोटा है। ऐसे में मैच के दौरान दर्शकों को चौके-छक्के लगने का भी आनंद मिलता रहने की उम्मीद होगी। होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है। पिच क्यूरेटर्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के लिए काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है। काली मिट्टी की पिच पर आमतौर पर लाल मिट्टी की तुलना में टर्न और उछाल कम होगी।

इंदौर में आज तक टेस्ट नहीं हारे हम

आंकड़ों की बात करें तो होलकर स्टेडियम के आंकड़े भारतीय टीम के पक्ष में है। टीम इंडिया ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टेस्ट 2016 में खेला था। टीम इंडिया को उस मुकाबले में 321 रन की जीत मिली थी। यहां दूसरा टेस्ट 2019 में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से जीत लिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट