थांदला। नगर की सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव, ऊपर से बेकाबू होती यातायात व्यवस्था ने आम आदमी को खासा परेशान कर रख दिया है। लेकिन इन सब के बाद भी यातायात पुलिस टैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं ला पा रही है। जिस कारण नगर में जाम की समस्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
नियमो का पालन करने में यातायात पुलिस नाकाम
नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारीयो को नगर में निकल के नगर की व्यवस्थाएं देखनी चाहिए जहां-तहां बेतरतीब खड़े वाहन पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारन बने हुए हैं। लेकिन यातायात पुलिस का उन पर कोई अंकुश नहीं है। सबसे अधिक वाहन नो पार्किंग जोन में देखे जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी यातायात पुलिस इन पर कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझते। जिस कारण नगर की यातायात व्यवस्था बेपटरी तो हो ही रही है। जाम की समस्या भी बढ़ती जा रही है। व्यापारियों का कहना हैं कि जाम व नो पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े होने के कारण उन्हें भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी का सामना स्कूली बच्चों और महिलाओं को करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी यातायात पुलिस नियमों का पालन कराने में नाकाम ही साबित हो रही है।
अवैध रूप से चल रहे जीप टेंपो की वजह से भी हो रहा ट्रैफिक जाम
नगर में अवैध रूप से चल रहे जीप, टेंपो में ओवरलोडिंग और सवारी भी अधिक भरी जा रही है , नगर में कही भी टेंपो खड़े कर उनके द्वारा सवारी भरने का कार्य शुरू कर दिया जाता है जिस कारण अधिकतम जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जीप टेंपो रिक्शा द्वारा ओवरलोडिंग सवारी भरने पर भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा नहीं रोका जाता है।
रोड के इर्द-गिर्द सब्जी व फल की लगी गाड़ियों के कारण भी रोड पर लग रहे जाम
रोड के इर्द-गिर्द सब्जी व फल की लगी गाड़ियों के कारण भी रोड पर लग रहे जाम
नगर के बस स्टैंड से लेकर पुरानी मंडी वाला रोड जो कि सबसे व्यस्ततम मार्ग है इस रोड की चौड़ाई 8 मीटर के लगभग है, परंतु सब्जी व फलों की दुकान के आसपास वाहन खड़े हो जाने के कारण व दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को लगभग 5 मीटर आगे कर रोड के समीप अपनी दुकानों का सामान जमा कर अपना व्यवसाय किया जाता है, जिस कारण भी जाम की समस्या बानी रहती है।