Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Income Tax: सरकार का आदेश – जाने किन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स

Income Tax: सरकार का आदेश - जाने किन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स

Income Tax : सरकार कई मायने में टैक्स में बढ़ोतरी कर के लोगों से अच्छा ख़ासा पैसा लेती है , लेकिन वही इस बार केंद्र सरकार की ओर से आम लोगों को राहत देने के लिए कई काम किए जा रहे जिससे लोगों के फायदे के लिए अनेकों स्कीम भी चलाई जा रही है। जिसके द्वारा सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों को राहत देने का काम कर रही है.इसी क्रम में हाल ही में मोदी सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है। इस कदम के जरिए मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को राहत देने वाला काम किया है। जाने किन लोगो को नहीं देना होगा टैक्स। .

Income Tax छूट को बढ़ाते हुए सात लाख रुपये कर दिया था

बतादें कि 2023 में फरवरी के महीने में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम ऐलान किया था. जिसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नए टैक्स रिजीम में Income Tax छूट को बढ़ाते हुए सात लाख रुपये कर दिया था. वही सीतारमण ने यह भी कहा कि जिन लोगों की सालाना इनकम 7 लाख रुपये तक है उन्हें अब टैक्स नहीं देना होगा।

पहले यह सीमा 5 लाख रुपये सालाना थी.
                                                                                             सरकार ने बताया कि अगर अब कोई नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करता है तो टैक्सपेयर्स को सात लाख रुपये सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा बतादें कि पहले यह सीमा 5 लाख रुपये सालाना थी. टैक्स छूट को बढ़ा देने सेऔर सरकार की ओर से जो डिसीजन दिया गया उससे अब नए टैक्स रिजीम में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी उठा सकते हैं. बतादें कि वेतनभोगी और पेंशनर्स अब नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते हैं तो उन्हें 50 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा. इस तरह लोगों को नए टैक्स रिजीम में सात लाख रुपये सालाना की कमाई के बाद 50 हजार रुपये की छूट स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत भी हासिल होगी जिससे आम लोगों को इसका बहुत फायदा होगा। .

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट