Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मध्यप्रदेश में सभी स्कूल-हॉस्टल होगें बंद- CM शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह बात शुक्रवार सुबह आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए आगे भी निर्णय लिए जाएंगे। हालांकि यह बात पक्की है कि अब बच्चों के परिजनों को बड़ी राहत महसूस होगी, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के कारण काफी टेंशन रहती थी। अब परिजन 31 जनवरी तक बेफिक्र रहेंगे।

CM ने ये फैसले किए

खेल गतिविधियां 50% कैपेसिटी से जारी रहेंगी, 20 जनवरी से प्री-बोर्ड एग्जाम घर से ही देना होगा, जुलूस, रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा प्रतिबंधित रहेगी, 50% कैपेसिटी के साथ हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे, सभी तरह के धार्मिक और आर्थिक मेलों पर रोक रहेगी, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, एजुकेशनल और मनोरंजन जैसे कार्यक्रम खुले मैदान में 250 की संख्या में हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट