Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में बदमाशों के हौंसले बुलंद, होस्टल में रहने वाले छात्रों पर किया जानलेवा हमला

उज्जैन। दांगी समाज की धर्मशाला में बने होस्टल में रहने वाले छात्रों पर हमले के आरोप लगे हैं। देर रात कुछ लोगों ने छात्रों की पिटाई की। इसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

छात्रों में भी भय है। घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई न होने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

प्रदेश अध्यक्ष रवि दांगी ने बताया कि बिना कारण के जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है उससे छात्र दहशत में आ गये है कि फिर से कोई इसी प्रकार का हमला कर किसी की हत्या ना कर दें।

क्योंकि हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है फिर भी हमें क्यों टारगेट किया गया है। यह हमारी समझ से परे है कि क्यों कोई इतनी हिम्मत करके दांगी धर्मशाला दानीगेट उज्जैन के अंदर घुसकर हम निर्दोषों पर हमला किया गया।

इसके लिए कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं है और पढ़ने वालों पर इस प्रकार हमला करके क्या हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इससे हमारी धर्मशाला में रहने वालों की जान माल की रक्षा करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। समाज के आक्रोश के बाद पुलिस ने कई आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट