Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में प्रभारी मंत्री देवड़ा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

उज्जैन। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर उज्जैन के दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया।

प्रभारी मंत्री देवडा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया। कोरोना गाइडलाइन के चलते चार टुकड़े द्वारा ही परेड निकाला गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम निरस्त कर केवल अन्य विभागों की झांकियां निकाली गई।

देशभर में 73वें गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन किया गाय। उज्जैन में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम फीका नजर आया हर वर्ष होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया।  प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा दशहरा मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम पर प्रात: 8.58 बजे पहुंचे। और उसके बाद प्रात: 9 बजे से 9.05 बजे ध्वजारोहण, परेड की सलामी ली। झंडा वंदन के बाद मध्य प्रदेश गान गाया गया।  इसी दौरान बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाई गई। प्रभारी मंत्री देवड़ा ने एसपी कलेक्टर के साथ परेड का निरीक्षण किया।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री ने कहा क मुख्य कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपतिजी की जय के नारे, हर्षफायर एवं मार्चपास्ट किया गया। इसके बाद जिले के अलग-अलग विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने सभी विभाग के अधिकारियों को पारितोषिक वितरण किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट