Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस तरह अपराधियों का हिसाब रखेगी इंदौर पुलिस

इंदौर। इंदौर में आमतौर पर सभी विभागों में अपना-अपना बहीखाता बनाया जाता है और कर्मचारियों की आमदनी से लेकर उनकी कार्यशैली तक का हिसाब रखा जाता है। ऐसा ही एक तरीका इंदौर पुलिस ने अपनाया है, जहां वे अपराधियों का पूरा हिसाब एक बहीखाते में रखने वाले है।

आज के जमाने में जहां हर किसी का रूख टेक्नोलॉजी की ओर हो रहा है। वहीं पुलिस बहीखाता की पुरानी पद्धति को अपराधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए अपना रही है। पुलिस जहां गुंडे बदमाशों पर अपनी नकेल कसी हुई है। दूसरी ओर पुलिस ने ऐसा बहीखाता तैयार किया है। जिसमें हर बदमाश का हिसाब किताब रखा जाएगा जहां उनसे जुड़ी हर जानकारी पुलिस अपने बहीखाते में लिखेगी।

परेदशीपुरा थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पुलिस बहीखाते में बदमाश द्वारा किये गए काम, उसकी कौन मदद करता है, परिवार की जानकारी सहित उसकी आर्थिक स्त्रोत जैसे तमाम बिंदुओं का हिसाब रखेगी।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट