Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीन महाअभियान के दूसरे चरण में पहले दिन 1.17 लाख को लगी वैक्सीन

इंदौर। इंदौर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण 25 अगस्त से शुरू हुआ। इस महाअभियान के तहत पहले दिन यानी बुधवार 25 अगस्त को 471 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। इस दिन जिले में 1 लाख 17 हजार 649 लोगों को टीके लगाये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिले में इस दौरान जिले में 46931 को फर्स्ट डोज और 70718 लोगों को सेकंड डोज लगाई गई। इस तरह जिले में कुल 35.47 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 27.11 लाख को फर्स्ट डोज लगी है। वहीं 8.35 लाख लोगों को सेकंड डोज लगाई गई है। 18 से 44 वर्ष के 36 हजार 263 को पहला तथा 54 हजार 776 को दूसरा डोज लगाया गया। इसी तरह 45 से 60 वर्ष आयु समूह के 7 हजार 248 लोगों को प्रथम तथा 10 हजार 487 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। 60 वर्ष से अधिक आयु के 3 हजार 151 लोगों को प्रथम डोज तथा 4 हजार 12 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट