Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेटी की स्मृति में परिवारजनों ने लोगों की मदद के लिए दिया यह दान

सेवा कार्य के लिए भेंट किया

थांदला. कई बार किसी व्यक्ति की शाम के समय मृत्यु हो जाने के कारण डेथ बॉडी को रात में परिजन के बीच रखना पड़ता है। जिससे बीमारी का खतरा बना रहता हैं। इसके साथ ही एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्ति को कई बार पूरी रात अस्पताल में खुले में रखना पड़ता हैं। जिससे कि दूसरे मरीजों को एवं वहां स्टॉफ को बहुत दिक्कत होती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए थांदला में शव मरच्यूरी की जरूरत पड़ने पर स्व. सिया सोनी की स्मृति में 6 जून को परिवारजनों ने स्व. भगवानलाल सोनी परिवार द्वारा बिटिया की याद में इसे यादस्वरूप सेवा कार्य के लिए भेंट किया। ताकि आने वाले समय मे किसी को भी शव रखने में परेशानी न हो और अस्पताल में भी इसका उपयोग हो सके। परिवारजनों ने शव मरच्यूरी पेटी का संचालन करने के लिए इसे ब्लड डोनेशन टीम थांदला के सुपुर्द किया।  

टीम ने संचालित करने की बात कही एव जरूरती मशीन को नगर हित मे उपलब्ध करवाने के लिए परिवारजन का आभार व्यक्त किया। साथ ही बालिका स्व. सिया सोनी की पुण्यतिथी के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सिविल अस्पताल थांदला से बीएमओं अनिल राठौर, दानदाता परिवार से अमित सोनी, सुमित सोनी, ब्लड डोनेशन टीम से अजय सेठिया, प्रशांत उपाध्याय, आनन्द चौहान, गोलु उपाध्याय आदि मौजूद रहे।परिवारजनों ने बताया कि जिस किसी को भी शव मरच्यूरी की जरूरत पड़ती हैं, वह ब्लड डोनेशन टीम से सम्पर्क कर उसे ले जा सकता हैं। जिसका चार्ज निशुल्क रहेगा|

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट