Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में सांसद डामोर ने जिले में चार सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन किया

रतलाम। सांसद गुमानसिंह डामोर ने बुधवार को जिले में चार सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन किया, जिनमें अडवानिया सिंचाई तालाब, गैनी सिंचाई तालाब, हरकावाला नाला सिंचाई तालाब, परनाला सिंचाई तालाब शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष डा. विजय चारेल, श्री मोतीलाल निनामा, श्री शंभूसिंह गणावा, श्री नारायण मईडा, ग्राम पंचायत के सरपंच, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. खरत, एसडीओ जल संसाधन विभाग श्री बी.एस. अवास्या, श्री सत्येन्द्र यादव, उपयंत्रीगण, कृषकगण तथा नागरिक उपस्थित थे।

बताया गया है कि बाजना के हरकावाला नाला सिंचाई तालाब की लागत 227.00 लाख रुपए, बाजना के परनाला सिंचाई तालाब योजना की लागत 927.00 लाख रुपए, सैलाना के गैनी सिंचाई तालाब की लागत 165.00 लाख तथा अडवानिया सिंचाई तालाब सैलाना की लागत 250.00 लाख रुपए है। इस अवसर पर सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणजनों को केन्द्र व राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्रीमती संगीता चारेल ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट