Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कालीचरण महाराज के बयान के बाद एमपी में बवाल

भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों में धर्म संसद का आयोजन जारी है। इन सभी जगहों से विवादित बयान भी निकल कर सामने आ रहे हैं। रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली दी है। साथ ही मंच से कई अपशब्द कहे हैं।

इससे धर्म संसद में आए महंत राम सुंदर दास नाराज हो गए और मंच छोड़कर चल दिए। कालीचरण महाराज का यह वीडियो वायरल है। यह वही महाराज हैं, जिनका पिछले साल शिव तांडव स्त्रोत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कालीचरण पर निशाना साधा हैं

संत कालीचरण महाराज के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केस दर्ज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसके बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कालीचरण पर निशाना साधा हैं।

छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है

उन्होंने कहा कि यह तय हो गया है वह गांधीजी के खिलाफ और गोडसे समर्थक व्यक्ति है। पीसी शर्मा ने कहा कि यह सब भाजपा की साजिश का हिस्सा है। पीसी ने कहा कि भाजपा वाले महात्मा गांधी की बाते करते हैं। मगर दुनिया के परिदृश्य से महात्मा गांधी को हटाने की साजिश रचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार कांग्रेस की है। कालीचरण महाराज को घेरकर बंद कर देगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट