Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मां की याद में अनिता भागचंद जैन ने जिला अस्पताल को दान किया बाड़ी फ्रीजर

मां की याद में अनिता भागचंद जैन ने जिला अस्पताल को दान किया बाड़ी फ्रीजर

सनावद / स्थानीय शासकीय अस्पताल को बॉडी फ्रीजर की आवश्यकता लंबे समय से थी। लायंस क्लब की रीजन चेयर पर्सन अनिता भागचंद जैन ने गुरुवार को अपनी माताजी स्व.तारादेवी बाफना की स्मृति में बॉडी फ्रीजर प्रदान किया। लायंस क्लब के पीएमसीटी लायन कुलभूषण मित्तल एवं गवर्नर ला. डॉ.साधना सोडानी ने बॉडी फ्रीजर अस्पताल प्रभारी डॉ.हंसा पाटीदार को सौंपा। इस अवसर पर ला. कुलभूषण मित्तल ने कहा कि अनिता जैन द्वारा बॉडी फ्रीजर का दान अपनी माताजी स्व.तारादेवी बाफना के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

डॉ.सोडानी ने कहा कि अनिता जैन ने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। डॉ. सोडानी ने सनावद नगरवासियों से प्लास्टिक से मुक्ति हेतु अभियान चलाने का आव्हान किया। अनिता जैन ने कहा कि दूसरों की मदद करने के प्रेरणा माताजी से मिली है। डॉ.पाटीदार ने कहा कि अस्पताल में बॉडी फ्रीजर की वर्षों से आवश्यकता थी।

मां की याद में अनिता भागचंदानी ने जिला अस्पताल को दान किया बाड़ी फ्रीजर
मां की याद में अनिता भागचंदानी ने जिला अस्पताल को दान किया बाड़ी फ्रीजर

शासकीय अस्पताल में शव का क्षय रोकने में बॉडी फ्रीजर बड़ा मददगार सिद्ध होगा और मृतक के परिजन के आने तक मृतक के शव को रक्षित किया जा सकेगा।ला.बाबूलाल महाजन ने बॉडी फ्रीजर के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम को ला. डॉ.जेपी चौहान एवं ला. गुरुदीपसिंह भाटिया एवं श्वेता पंचोलिया ने भी संबोधित किया और अनिता जैन के सेवा कार्यों को अनिकरणीय बताया।

इस दौरान नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला, समाजसेवी संजय बाफना, राजेश्वरी बाफना, सुनील बाफना,प्रकाश बाफना, ला.भावना प्यासे, ला.अनिता चौधरी, प्रीतमसिंह भाटिया, राजकुमार नामदेव, ओमप्रकाश सक्सेना, लक्ष्मीचंद विजयवर्गीय, राजेश जटाले, भागचंद जैन,शांतिलाल जैन,अंगूरबाला जैन, सोमिल जैन,रामनिवास मंत्री,संध्या मंत्री,अनिल चौधरी,रजनीश जैन,उषा पारीक,रेखा अत्रे,सपन जैन, डॉ.विजय कोरी एवं अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ला.डॉ.ओपी टेगर ने किया और आभार ला.अंतिम जैन ने माना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट