Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करवा चौथ व्रत में रोहिणी नक्षत्र के चांद का करें दर्शन, जानें कब दिखेगा चाँद और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली। कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथके दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय समेत चंद्रमा की पूजा की जाती है.

इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पारण किया जाता है. तभी यह व्रत पूर्ण माना जाता है. चांद दिखने का समय हर जगह के लिए अलग-अलग होता है. कहीं कुछ समय पहले चांद दिखाई देने लगता है, तो कहीं पर थोड़ा इंतजार भी कराता है।

बतादें कि भारत में पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले कई व्रत हैं। इन्हीं व्रतों में से एक करवा चौथ का व्रत भी है। साल 2021 में करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर को है। हिंदी पंचांग के मुताबिक़ करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। यदि आप व्रत रखने जा रहें हैं तो उससे पहले करवा चौथ व्रत की पूरी तैयारी कर लें। इसकी तैयारी में किन-किन पूजन सामग्री की जरूरत होती है आइये जाने।

करवा चौथ व्रत सामग्री

करवा चौथ व्रत मुख्य रूप से सुहागिन महिलाएं रखती हैं। ऐसे में करवा चौथ व्रत के लिए मात्र 2 दिन दिन और शेष हैं। इस लिए अब आपको करवा चौथ व्रत पूजन के लिए सारी आवश्यक सामग्री एकत्रित कर लेनी चाहिए साथ ही जो भी खरीददारी करनी है कर लेनी चाहिए। इस अल्प समय में पूजा की कोई सामाग्री खरीदने से रह न जाये इस लिए आप इस लिस्ट से अपनी लिस्ट का मिलन जरूर करलें और जो आवश्यक हो उसे नोट भी करलें।

करवा चौथ पूजन सामाग्री लिस्ट

करवा चौथ व्रत में पूजा के लिए ढक्कन सहित मिट्टी का करवा
मां गौरी या चौथ माता एवं गणेश जी की मूर्ति
पानी के लिए एक लोटा
गंगाजल
गाय का कच्चा दूध, दही एवं देसी घी
धूप, दीप, अगरबत्ती तथा रूई और एक दीपक
अक्षत, फूल, चंदन, रोली, हल्दी और कुमकुम
इत्र, मिश्री, पान एवं खड़ी सुपारी
मिठाई, शहद और चीनी
पूजा के लिए पंचामृत और अर्घ्य के समय छलनी
बैठने के लिए आसन
दक्षिणा के लिए टूटे पैसे.
सुहाग की सारी सामग्री जैसे महावर, सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, बिंदी, कंघा, चुनरी, बिछुआ आदि
मां गौरी को भोग लगाने के लिए फल एवं हलवा-पूड़ी

करवा चौथ चंद्र अर्घ्य का समय

  1. दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
  2. मुंबई 08 बजकर 47 मिनट
  3. बेंगलुरु 08 बजकर 39 मिनट
  4. लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
  5. आगरा : 08 बजकर 07 मिनट
  6. अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
  7. मेरठ 08 बजकर 05 मिनट
  8. नोएडा 08 बजकर 07 मिनट
  9. गोरखपुर 07 बजकर 47 मिनट
  10. मथुरा 08 बजकर 08 मिनट
  11. बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
  12. कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
  13. जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट
  14. देहरादून: 8 बजे
  15. पटना: 07 बजकर 42 मिनट

करवा चौथ शुभ मुहूर्त 2021

करवा चौथ रविवार, अक्टूबर 24, 2021 को
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 24, 2021 को 03:01 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – अक्टूबर 25, 2021 को 05:43 ए एम बजे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट