Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में महिला सफाई कर्मचारी से छेड़छाड़ करने वाले दरोगा को नौकरी से हटाया

इंदौर। इंदौर में एक सहायक सफाई दरोगा ने महिला सफाई मित्र से अभद्र भाषा में बात की। काम के दौरान उससे कई बार छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से कर दी।

बुधवार को दरोगा को कार्यमुक्त कर दिया गया। मामले में पुलिस ने भी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरोगा और महिला करीब एक साल से वार्ड 43 में काम कर रहे हैं। मामला इंदौर के नगर निगम जोन 10 वार्ड 43 का है। यहां पर सहायक सफाई दरोगा के रूप में आशीष गोदावरे पदस्थ हैं। पीड़िता ने बताया कि उसे 26 मार्च को दरोगा आशीष ने उसे फोन किया और पूछा, कहां हो। मैंने उससे सवाल किया कि कौन बोल रहे हो? उसने कहा, इस शहर में एक मैं ही तो हूं तेरा यार, आशीष गोदावरे। मैंने कहा- जहां खड़ा है, वहीं आकर पिटाई कर दूंगी। उसने कहा कि मारने के लिए भी तो तुझे मेरे पास आना पड़ेगा। पीड़िता ने बताया कि, आॅडियो रिकॉर्डिंग नगर निगम के अफसरों सहित निगमायुक्त प्रतिभा पाल को भी सौंप दी है। जांच के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सहायक दरोगा आशीष गोदावरे को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया। वहीं इसकी एम्प्लाई आईडी भी डिलीट करवा दी। आशीष के किसी भी तरह के भुगतान पर भी पूरी तरह रोक लगा दी है।

काम के दौरान करता था बदसलूकी

महिला ने बताया कि दरोगा आए दिन काम के दौरान गंदी बातें करता था। वह विरोध करती थी तो उसे काम से निकलवाने की धमकी देता। 5 दिन पहले फोन आने के बाद महिला ने सफाई यूनियन से मदद मांगी, तब जाकर सुनवाई हुई। महिला ने दरोगा की वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसे परिवार के लोगों से वायरल कर अफसरों तक पहुंचाई। जिसके बाद दरोगा के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट