Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में DGP दिखे एक्शन मोंड में महिला शिकायतकर्ता को खुद ही फोन लगाकर कार्रवाई की जानकारी ली

इंदौर। शहर में तीन दिन के दौरे पर आए डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बुधवार को दो थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने एक महिला शिकायतकर्ता को खुद ही फोन लगाकर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने थानों पर 376 और 354 के मामलों में कायमी व कार्रवाई के बारे में भी सवाल पूछे।

इंदौर आए डीजीपी सक्सेना सुबह ऑफिसर्स मैस से निकलते ही सबसे पहले शहर के बाणगंगा थाने पर पहुंचे। यहां थाने के रजिस्टर व शिकायत रजिस्टर को चेक किया। स्टाफ से रोज आने वाली शिकायतों और लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाने के मालखाने की भी जानकारी ली। थाने के बल से शिकायत मिलने पर एफआईआर कैसे दर्ज की जाती है के बारे में पूछा। महिला संबंधित अपराधों की जानकारी लेने के लिए डीजीपी ने महिला डेस्क पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर श्रद्धा पवार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट