Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बुर्के वाली ने ट्रैफिक जवान को पीटा, फिर थाने में गिड़गिड़ाती रही

इंदौर। शहर में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए नजर आ रहें है। इन अपराधों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस पुरी कोशिश कर रही है। लेकिन पुलिस को भी ऐसो लोग छोंड नही रहें है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। शहर के भमोरी से जहां बाइक सवार युवक-युवती ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। जवान ने रॉन्ग ड्राइव करने पर उनकी बाइक को रोका था, इस पर दोनों भड़क गए और सड़क पर ही पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगे। इस दौरान यहां भीड़ जमा हो गई। इनमें से किसी ने घटना को वीडियो बना लिया।

घटना गुरुवार शाम की भमौरी क्षेत्र की है। यहां एक चौराहे पर ट्रैफिक जवान रंजीत सिंह ड्यूटी पर तैनात था। उसने बाइक सवार युवक-युवती को रोका और गाड़ी गलत तरीके से चलाने की बात कहीं। इसी बात पर दोनों उससे मारपीट करने लगे। इस घटना की जानकारी जब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने तुरंत इस मामले में संज्ञान लिया और युवक के खिलाफ विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

ट्रैफिक डीसीपी बसंत कोल ने कहा कि – घटना गुरुवार शाम 6.30 बजे की है। जब ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक के प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह चौराहे पर व्यवस्था संभाल रहे थे। उन्होंने बाइक सवार युवक-युवती से गलत तरीके से गाड़ी चलाने की बात कहीं। रंजीत के इतना कहते ही युवती ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद युवती के साथ एक युवक सोहेल ने भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।

ट्रैफिक डीसीपी कोल ने बताया कि युवक और युवती रानीपुरा के रहने वाले है। मारपीट करने वाले 27 साल के युवक सोहेल पर पहले से ही 3 केस दर्ज है। वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई करने पर ट्रैफिक विभाग ने विजय नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट