Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में सुहागन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा माता से मांगी खुशहाल परिवार की कामना

इंदौर में सुहागन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा माता से मांगी खुशहाल परिवार की कामना

इंदौर। भारत सहित देश दुनिया मे हिन्दू संस्कृति कि कई मान्यता है को लेकर इंदौर में 10 जून को सुहागनी महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा कर खुशहाल परिवार सहित देश से कोरोना की मुक्ति की कामना की है ।

इंदौर शहर धर्म व संस्कृति मनाने वाला शहर रहा है। यहां सभी त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में सुहागन महिलाओं द्वारा वट सावित्री अमावस्या को महिलाओं द्वारा वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर खुशहाल परिवार सहित कोरोना मुक्त देश की कामना की गई है। मान्यता अनुसार माता सावित्री द्वारा अपने पति के प्राणों की रक्षा के लिए यमराज से प्रार्थना कर उन्हें पति जीवित करने के लिए विवश किया गया था माता सावित्री द्वारा वट वृक्ष के नीचे ही यमराज से आग्रह करने की घटना घटित हुई थी इन्हीं सब सांस्कृतिक व पौराणिक कथाओं के अनुसार आज भी हिंदू धर्म में महिलाओं द्वारा वट वृक्ष के नीचे वृक्ष की पूजा कर पति की लंबी आयु व अन्य कामनाएँ की जाती है और सभी महिलाएं एक दूसरे को सुहाग से संबंधित अन्य वस्तुएं देती हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट