Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 15 अगस्त तक पांच हजार परिवारों को मिलेगी खुद के घर की सौगात

इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के कई नागरिकोें के परिवारों का अपने घर का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। इसके तहत दो से तीन महीने मेंं सिलिकॉन सिटी, ओमेक्स सिटी के अलावा कनाड़िया रोड पर भूरी टेकरी और सनावदिया सहित ज्यादातर जगह जल्द काम पूरा करवाने की तैयारी है। अधिकारियों माने तो प्रधानमंत्री आवास योजना में 15 अगस्त तक करीब 5 हजार से अधिक परिवारों को अपने खुद के घर की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए कनाड़िया में गुलमर्ग परिसर, राऊ में सिलिकॉन सिटी के पीछे पलास सिटी में 1 और 2 का काम पूरा हो गया है। यहां ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं केवल बिजली, पानी की व्यवस्था का काम अंतिम दौर में चल रहा है जो 10-15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

सैकड़ों परिवारों को पजेशन देने की तैयारी

जहां बचे काम पूरे कर लोगों का सपना साकार कर जल्द उन्हें नए घर की सौगात जल्दी देने की तैयारी है। दरअसल बारिश का मौसम शुरु हो गया है इसके पहले से ही ज्यादातर जगह फिनिशिंग, रंगाई-पुताई सहित अन्य काम को पूरा करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दिनों कई जगह तैयार प्रोजेक्ट में सैकड़ों परिवारों को नियम अनुसार पजेशन भी दिए गए। जबकि अब इस महीने 15 अगस्त तक सैकड़ों परिवारों को पजेशन देने की तैयारी हैं।

झुग्गी-बस्ती वालों को भी कर रहे फ्लैट आवंटित

जानकारी के अनुसार कनाड़िया में गुलमर्ग परिसर मेें निर्मित 1 बीएचके, 2 बीएचके के सैकड़ों फ्लैट बनकर तैयार है जहां शहर में सड़क चौड़ीकरण में जिन लोगोंं को विस्थापित किया गया है उन्हें भी फ्लैट न्यूनतम दरों पर आसानी से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यही नहीं झुग्गी बस्तियोें में रहने वालोें को भी प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम द्वारा फ्लैट आवंटित किए जा रहे हैं।

ताकि समय पर हो सके काम

इन दिनों कई जगह बचें काम पूरे करने का काम तेजी से चल रहा है। बिचौली रोड़ से एलआईजी और कनाड़िया में गुलमर्ग परिसर तक काम अब ओर ज्याद तेजी से चलेगा। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने प्लानिंग बनाकर कई काम ओर शुरु करने की तैयारी की है ताकि दो-ढाई महीने मेें यहां के काम समय से पूरे हो जाए। इसके तहत यहां सीमेंट कांक्रीट सड़क और बाहरी परिसर में लाइटिंग भी लगाने की तैयारी है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट