Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अफगानिस्तान में शराब पर कसा शिकंजा, हजारों लीटर बहाई नाले में, देखें वीडियो

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानियों ने हजारों लीटल शराब को नाले में बहा दिया है। इस्लाम का हवाला देते हुए उन्होंने इस शराब के जखीरे को नाले में फेंक दिया। इससे पहले शरियत के मुताबिक शासन करने वाले तालिबान ने अफीम की खेती पर रोक लगा दी थी।

इस्लाम में प्रतिबंधित है नशा

अफगानिस्तान में शराब की बिक्री पर नकेल कसने की कवायद शुरू करने के बाद देश की खुफिया एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) की ओर से जारी किए गए वीडियो में उसके एजेंटों को शराब से भरे पीपों को नाले में उड़ेलते देखा जा सकता है। अफगान एजेंटों ने एक छापेमारी में यह शराब बरामद की थी। रविवार को ट्विटर पर जीडीआई की ओर से पोस्ट किए वीडियो में खुफिया अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि मुस्लिमों को शराब बनाने और इसे बेचने से सख्ती से बचना होगा।

नशे को लेकर तालिबान सख्त

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी कब हुई और शराब को कब नाले में फेंका गया लेकिन एजेंसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस अभियान के तहत तीन डीलरों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिमी देशों की समर्थित पूर्ववर्ती सरकार ने भी अफगानिस्तान में शराब बेचने और इसके सेवन पर प्रतिबंध लगाया हुआ था लेकिन इस्लाम के कट्टर ब्रांड के तौर पर पहचाने जाने वाला तालिबान इसको लेकर और सख्त है। बीते साल 15 अगस्त को जबसे तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया है तब से ही ड्रग एडिक्ट्स पर छापेमारी में इजाफा हो गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट