Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इमरान की गिरफ्तारी: भारतीय सेना सतर्क, आखिर क्या है वजह ?

इमरान की गिरफ्तारी भारतीय सेना सतर्क, आखिर क्या है वजह

नई दिल्ली। भारत में लगातार अशांति और आतंकवाद फैलाने की कोशिश में लगे रहने वाले पाकिस्तान में आखिरकार गृहयुद्ध की शुरुआत हो गई। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और PTI यानी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिफ्तारी के साथ ही यह पड़ोसी देश खुद आग की लपटों के बीच है।

यह खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की सेना मार्शल लॉ लगाने को लेकर बैठक कर रही थी। इस देश में मार्शल लॉ लगना तय माना जा रहा है। वजह यह है कि इमरान की गिरफ्तारी के साथ ही पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने देशभर में हिंसा शुरू कर दी। उन्होंने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर भी हमला बोल दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई के लोग लाहौर में एक सैन्य अधिकारी के घर में भी घुस गए। ये लोग जगह-जगह हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। उपद्रवियों ने मियांवाली एयरबेस पर रखे डमी विमान को भी आग के हवाले कर दिया है।

सेना और आईएसआई का प्लान:

इमरान खान को मंगलवार दोपहर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में जाने से पहले गिरफ्तार किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया बल्कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तान का अर्धसैनिक बल है। बताया जा रहा है कि वहां की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इमरान की गिरफ्तारी की योजना बनाई थी। यह संभावना भी जताई जा रही है कि रेजर्स की वर्दी में पाकिस्तान के सैनिकों ने ही इमरान की गिरफ्तारी की हो। इमरान की पार्टी ने इसे अपहरण कहा है।

सरकार हारी तब बनी गुप्त योजना:

पाकिस्तान की सरकार काफी लंबे वक्त से इमरान की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी, लेकिन पीटीआई कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। यही वजह रही कि मंगलवार को जब इमरान भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे तो उन्हें घेर लिया गया। धक्के देकर रेंजर्स उन्हें अपने साथ ले गए। इमरान की गिरफ्तारी में पुलिस को शामिल नहीं किया गया। इसकी वजह यह रही कि पूर्व पीएम की गिरफ्तारी का प्लान लीक हो सकता था।

किस मामले में हुई गिरफ्तारी ?

इस्लामाबाद के आईजी अकबर नासिर खान के मुताबिक इमरान खान की गिफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट के मामले में हुई है। दरअसल यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा केस है। इस मामले में इमरान पर आरोप है कि जब वे प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने अल कादिर ट्रस्ट को करोड़ों रुपए की भूमि उपलब्ध कराई थी। इसके बदले में इस ट्रस्ट से इमरान ने करोडोÞ रुपए वसूले थे। इसके अलावा इमरान पर करीब 114 मामले और दर्ज हैं।

इंटरनेट बंद:

इमरान की गिरफ्तारी और हिंसा के बाद पाकिस्तान में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है।

भारत ने बढ़ाई निगरानी:

पड़ोसी देश के हालात को देखते हुए भारतीय सेना सतर्क हो गई है। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भारत सरकार भी हालात पर नजर बनाए हुए है। दरअसल पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर अपनी बॉर्डर एक्शन टीम को सक्रिय कर दिया है। जब भी एलओसी पर पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम को तैनात करता है तो उसकी तरफ से भारतीय सेना पर घात लगाकर हमले की घटनाएं बढ़ जाती है। अब जबकि पाकिस्तान में अशांति बढ़ गई है तो सेना जनता का ध्यान इस मामले से भटकाने के लिए भारत के खिलाफ साजिश कर सकती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट