पाकिस्तान में इमरान व पत्नी बुशरा बीबी, के देश छोड़ने पर लगी रोक - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

पाकिस्तान में इमरान व पत्नी बुशरा बीबी, के देश छोड़ने पर लगी रोक

पाकिस्तान में इमरान व पत्नी बुशरा बीबी, के देश छोड़ने पर लगी रोक

इस्लामाबाद, हजारों पीटीआइ वर्करों की गिरफ्तारी और शीर्ष नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरों के कोर्निया बीच अब पाकिस्तान तहरीक-ए- घोषित इंसाफ के चीफ इमरान खान, उनकी जज में पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआइ के 80 अन्य सदस्यों को भी जो फ्लाई काउंटी लिस्ट में डाल दिया गया है। यानी अब ये लोग देश छोड़कर भी नहीं नस्लास भाग पाएंगे। इमरान पर शिकंजा ऐसे वक्त कसा गया है, जब इमरान को पार्टी को प्रतिबंधित करने की चर्चाएं जोरों पर हैं और खुद इमरान पर आर्मी मलकी एक्ट लगाने की तैयारी है।

पाकिस्तान में इमरान व पत्नी बुशरा बीबी, के देश छोड़ने पर लगी रोक
पाकिस्तान में इमरान व पत्नी बुशरा बीबी, के देश छोड़ने पर लगी रोक

अघोषित मार्शल लॉ लागू

पाक के कई प्रांतों में अनुच्छेद 245 लागू किये जाने को लेकर इमरान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 245 के अनुसार, देश की सुरक्षा करने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना बुलाई जा सकती है। खान ने पंजाब समेत 4 राज्यों में अनुच्छेद 245 लागू करने को अघोषित “मार्शल लॉ करार दिया है।

इमरान मुख्य आरोपी

9 मई को पाकिस्तान हिंसा भड़कने के मामले में इमरान पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप है। सैकड़ों कॉल्स डिटेल के आधार पर शहबाज सरकार अब सीधे इमरान को ही मामले में मुख्य आरोपी बनाने जा रही है।