Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सुभाष नगर विश्रम घाट में रखी 57 अर्थियों की निकाली गई विसर्जन यात्रा

भोपाल। कोरोना के संकट काल मे कई लोगो ने अपनो को खोया है। कई परिजन ऐसे भी है जिन्होंने लॉकडाउन या जानकारी के आभाव में अब तक अपने दिवंगत पूर्वजो की अस्थि कलशों का संचय नही किया है।

ऐसे में अब अस्थियों के विसर्जन के लिए भोपाल की सुभाष नगर विश्राम घाट समिति ने अनूठी पहल की है। समिति विश्राम घाट में रखी 57 अस्थियों की विसर्जन यात्रा निकाल रही है ये अस्थि विर्सजन यात्रा होशंगाबाद जाएगी ओर माँ नर्मदा नदी में पूरी विधि विधान के साथ सभी अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। बीते दिनों कोरोना की दूसरी लहर के बीच राजधानी भोपाल में सामने आए भयावह मंजर को आज भी भोपाल के लोग भुला नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कई लोगों ने अपनों को खोया है। जिनकी अस्थिया आज तक भी राजधानी भोपाल के सुभाष नगर विश्रम घाट में रखी रही। लंबा समय बीत जाने के बाद सुभाषनगर विश्राम घाट समिति ने अस्थियों के विसर्जन का बीड़ा उठाया और भोपाल से होशंगाबाद तक अस्थि विसर्जन यात्रा निकालने का निर्णय लिया।

सुभाष नगर विश्राम घाट समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहाँ कि कोरोना काल दुनिया का एक बहुत बड़ा आपातकाल था ऐसे में जो मृत्यु हुई उनके दाह संस्कार के लिए बहुत परेशानियां उठानी पड़ी। जिन लोगों का दाह संस्कार सुभाष नगर विश्रम घाट में हुआ था उन लोगों की अस्थियों का विसर्जन नहीं होने के कारण अस्थियां रखी हुई थी जिसको सेवा समिति के सहयोग से दिवंगतों के परिजनों से अनुमति के बाद अस्थियों का विर्सजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट