Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शहरी क्षेत्रों से लगे टोल प्लाजा पर हो रहा है अवैध वसूली का खेल

इंदौर। इंदौर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मांगलिया, बायपास, धार रोड और आईआईएम टोल प्लाजा पर बाहरी वाहनों के अलावा स्थानीय वाहनों से भी गलत तरीके से टोल वसूला जा रहा है, इस दौरान कई बार वाहन चालको और टोल कर्मियों के विवाद सामने आए है।

वार्ड परिसीमन के बाद कई गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया था। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में स्थित टोल प्लाजा भी नगर निगम सीमा के अंतर्गत आते है,बावजूद इसके शहर के अधिकतर टोल प्लाज़ो पर स्थानीय व्यक्तियों से भी टोल वसूला जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि मांगलिया, बायपास,धार रोड और आईआईएम स्थित टोल नगर निगम सीमा में स्थित है।

जहाँ बाहरी वाहनों के अलावा स्थानीय वाहनों से भी टोल वसूला जा रहा है, जो कि अव्यवहारिक और गलत है। इस दौरान कई बार वाहन चालको और टोल कर्मियों के विवाद सामने आए है। द्विवेदी ने सड़क परिवहन मंत्रालय और आरटीओ से इस मामले में पारदर्शिता बरते जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट