Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IIT मद्रास बना कोरोना का अड्डा, जानिए पूरे देश के हाल

भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। देश में लगातार 7वें दिन कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,483 नए मामले मिले। इसके बाद भारत में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 62 हज़ार 569 हो गए हैं।

सोमवार को कोरोना से 1399 लोगों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव मामले बढ़कर 15,636 हो गए है, जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.55% हो गया है। उधर, IIT मद्रास में 32 नए कोरोना केस मिलने के बाद कुल संख्या 111 पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के 1011 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, यहां कोरोना के 470 केस मिले, जबकि एक भी मौत नहीं हुई। तीसरे नंबर पर केरल हैं, यहां 290 नए केस मिले। वहीं, यूपी में 210, मिजोरम में 102, महाराष्ट्र में 84, तमिलनाडु में 55 केस मिले हैं।

एक स्टडी में पता चला है कि कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन भी कमजोर है। स्टडी में बताया गया कि ओमिक्रॉन के BA.1 वेरिएंट पर कोविशील्ड वैक्सीन का प्रभाव बेहद कम था। इस स्टडी में उन मरीजों को शामिल किया गया जो कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकें ले चुके थे।

इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन भी ज्यादा असरदार नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी ओमिक्रॉन और उसके सब वैरिएंट आपको बीमार कर सकते हैं। इनसे बचने के लिए बूस्टर डोज की सलाह दी है। वहीं भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट