Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगर कर लिए ये 6 उपाय तो शनिदेव देंगे मनचाहा वरदान, इस बात का रखें विशेष ध्यान

अगर कर लिए ये 6 उपाय तो शनिदेव देंगे मनचाहा वरदान, इस बात का रखें विशेष ध्यान

अगर आपका कोई बनता हुआ काम रुक जाता है तो बन सकते हैं। व्यापार में नहीं मिल रही है तरक्की, नौकरी में नहीं मिल रही है सफलता एवं प्रमोशन तो आप शनिदेव को मानाने के लिए ये आसान 6 उपाय कर सकते हैं। शनि देव को खुश करने के इनमें से कोई भी 1 उपाय अगर आप करते हैं तो आपको समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। शनि देव देंगे आपको मनचाहा वरदान। चाहे आप शनि के साढ़ेसाती से हैं परेशान या फिर शनि के ढैय्या से हो रहा है नुकसान या फिर शनि के कंटक बना है आपके जीवन में काल तो शनि के इन छह उपायों से आप होंगे मालामाल। पढ़िए एक-एक कर शनिदेव को खुश करने के आज 6 उपाय।

1) अपने सामर्थ्य के अनुसार हर शनिवार को काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन उड़द की दाल इनमें से किसी भी चीज का दान कर सकते हैं। शनिदेव को लोहा बहुत पसंद है तो लोहे का कोई बर्तन दान कर सकते हैं। अगर यह चीजें आप दान करते हैं तो शनिदेव के दुष्प्रभावों से आपको मुक्ति मिलती है

2) शनिवार के दिन आपको तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए। लोटे में जल के साथ काला तिल भी डालें, इसके बाद तिल मिश्रित जल शिवलिंग पर अर्पित करें इस उपाय से आपको सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव की कृपा से धन की कमी पूरी होती है।

3) शनिवार के दिन सुबह सुबह स्नान ध्यान करना चाहिए और पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि यदि शनिवार के दिन अगर आप पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते हैं, शनिदेव के नाम से और इस वृक्ष की परिक्रमा करते हैं और साथ में सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाते हैं जो सुमसान स्थान में हो या किसी मंदिर के प्रांगण में हो तो इससे आपको शनिदेव के सभी प्रकारों के दोषों से मुक्ति मिलती है।

4) शनिवार को सुबह स्नान के बाद एक कटोरी में तेल ले उसमें अपना चेहरा देखें फिर उस तेल को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आपके भाग्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।

5) शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा करते समय शनि देव को नीला फूल अर्पित करना चाहिए, क्योंकि नीला फूल शनिदेव को अत्यंत प्रिय है और शनिवार को शनि देव का मंत्र ओम सम शनिश्चराय नमः का जाप कम से कम 108 बार करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में साढ़ेसाती और ढैय्या से आपको लाभ मिलता है। इसके अलावा आप शनिदेव के हर प्रकार के प्रकोप से बच सकते हैं।

6) शनिवार के दिन आपको खासतौर पर हनुमान जी का पूजन अर्चन करना चाहिए। हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। हनुमान जी का पूजा करने वालों को शनि दोष का सामना नहीं करना पड़ता है और इस दिन हो सके तो बंदरों को गुड़ और चने खिलाए इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

इस बात का रखें अवश्य ध्यान

इन सभी उपायों के अलावा आपको एक चीज अवश्य ध्यान रखनी है कि शनिवार के दिन मांस मदिरा का सेवन ना करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट