Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिन्दुस्तान में रहना होगा तो भारत माता की जय बोलना होगा – मालिनी गौड़

इंदौर। 15 अगस्त को राजवाड़ा पर बने एक मंच से भारत माता की जय और श्री राम के नारे को लेकर हुई घटना के बाद पूर्व महापौर और इंदौर-4 से भाजपा विधायक मालिनी गौड़ ने कड़े शब्दों मे निंदा की है ।

उन्होंने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि यह बड़ी शर्मनाक घटना है। जिस तरह से भारत माता कि जय और जय श्री राम के नारे लगाने वाली बालिका को जालिल कर मंच से उतारा गया और उसके साथ अभद्रता कि गई जो बहुत ही शर्मनाक है । उन्होंने आगे कहा कि यहा हुसेन के नारे लगे यहा कोई तालिबानी संस्कृति नहीं है। इस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाइए। ऐसे नेताओं पर कारवाई होना चाहिए, जिन्होंने लड़की को मंच से नीचे उतारा था। मामले में गुरुवार को बजरंग दल भी कलेक्टर पर प्रदर्शन करने की बात कही है।

कमाल खान को पार्टी से निकाले जाने की बात भी कहीं

मालिनी गौड़ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा घटना की निंदा की बात कही और कमाल खान को पार्टी से निकाले जाने की बात भी कहीं। गौड यहां पार्टी कार्यालय में सिंधिया के गुरुवार को होने वाले क्रार्यक्रम में बैठक के लिए आई थी।

लड़की को मंच से धक्का देकर नीचे उतार दिया था

दरअसल मामला 15 अगस्त का है। राजबाड़ा पर भाजपा ने एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। यहां नेता कमाल खान ने भारत माता के साथ हिंदूवादी नारे लगा रही लड़की को मंच से धक्का देकर नीचे उतार दिया था। यहां घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ था। वीडियो वायरल होने बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

बिना झंडे और बैनर के साथ होगा प्रदर्शन

राजबाड़ा, तेजाजी नगर और अन्य स्थानों पर हो विवादों को लेकर हिन्दू विरोधी घटनाओं के मामलें में हिंदू संगठन के लोगों ने 19 अगस्त को सुबह कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन की बात कही है। इसमें बिना झंडे और बैनर के प्रदर्शन की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट