इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बुजुर्ग महिला के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है जहाँ बदमाशों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना के बाद फरियादी द्वारा जहां थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई, वहीं पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसमें दो बाइक सवार बदमाश वारदात के बाद इलाके से फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है।

इंदौर : सीसीटीवी में बदमाश कैद हूए
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है जहाँ फरियादी दुर्गावती पति सतीश चंद्र निवासी सुदामा नगर अपने पति के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। जहां बुजुर्ग दंपति द्वारा शोर मचाया गया, लेकिन इलाका सुनसान होने के कारण कोई भी व्यक्ति बुजुर्ग महिला की मदद के लिए नहीं आया। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाने पर सूचना दी गई मोके पर पहुची पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।