Mradhubhashi

बस एक हाथ की और दूरी न होती तो बच जाता युवक

बस एक हाथ की और दूरी न होती तो बच जाता युवक

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना के समीप स्थित पानी की टंकी से नीचे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह की है। मृतक इंगोरिया के समीप ग्राम पलसोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। दो दिन से युवक घर से लापता था। युवक को पुलिस पीएचई और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया था लेकिन जब पुलिसकर्मी उतारने गए तो उसने घबराहट के चलते छलांग लगा दी।

घर वालो ने दर्ज कराई थी गुमशुदी की रिपोर्ट

दरअसल शनिवार सुबह भेरूगढ़ थाना के पास पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। युवक को बचाने के लिए जैसे ही कर्मचारी आगे बढ़े वह टंकी से नीचे कूद पड़ा। पुलिस के अनुसार मृतक ग्राम पलसोड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक दो दिन से घर से लापता था। जिसकी तलाश में घर वालों ने थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतक शराब पीने का आदी था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट