Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राशन दुकान के चावल में मिले कीड़े तो विधायक ने किया हंगामा

ब्यावरा. ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 18 की राशन दुकान पर चावल में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद मौके पर ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी पहुंचे। इस दौरान एसडीएम गर्ग को भी मौके पर बुलाया और कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। विधायक दांगी ने कहा कि सरकार गरीब जनता को कीड़े युक्त सड़ा अनाज दे रही है।

दरअसल शनिवार को केसर सिंह पिता भंवरलाल ने नगर के वार्ड क्रमांक 18 की राशन दुकान से राशन लिया, चावल में बहुत अधिक कीड़े थे। शिकायत मिलते ही गरीब हितग्राही के साथ विधायक दांगी ने तत्काल राशन कि दुकान पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दांगी ने कहा कि मोदी और शिवराज करोड़ो रुपये खर्च कर राजनीतिक फायदे के लिये अन्नोत्सव मनाते है और गरीब जनता को कीड़े युक्त सड़ा अनाज दे रहे है। यह सरकार संवेदनहीन है। लेकिन हम जनता को विश्वास दिलाते है कि जनता के लिये मैं और कांग्रेस पार्टी 24 घंटे लड़ाई लड़ने के लिये तैयार है, हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम जुही गर्ग ने माना की इसमें संबंधित अधिकारियों की लापरवाही है।

ब्यावरा से मृदुभाषी के लिये प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट