Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपने साथ ठगी हुई तो ठग बन गया इंजीनियर, लाखों की ठगी को दिया अंजाम

भोपाल। रिलायंस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यां को सायबर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अब तक आरोपियो ने करीब 280 लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 25 लाख रुपये की ठगी की।

बतादें कि भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सरकारी इंजीनियर खुद के साथ हुआ साइबर फ्रॉड के बाद ठग बन गया। नेशनल सीड कॉरपोरेशन में काम करने वाला इंजीनियर लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था और गर्लफ्रेंड और अय्याशी के लिए कॉल सेंटर चलाने का आदि को गया था।

सायबर क्राइम की टीम ने मुख्य आरोपी प्रशांत कुमार पाटिल ओर उसके दो साथियों योगेश पाल और गौरव शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।अब तक आरोपी 280 लोगों से 25 लाख की ठगी कर चुका है।आरोपी से प्रकरण में प्रयुक्त मोबाईल फोन, लैपटाप, राउटर फर्जी सिम ओर खातो को जप्त किया गया है। विवेचना के दौरान पता चला है कि आरोपियों के द्वारा मध्यप्रदेश ओर अन्य राज्य के कई युवा बेरोजगारों को ठगा गया है। पुलिस अब इससे पूछताछ कर रही है।

आरोपी दिल्ली मे पीतमपुरा में काल सेंटर का संचालन करते थे। जिसमें आरोपी जरूरतमंद लोगों से सम्पर्क कर रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लेते थे। आए दिन आरोपियों की शिकायत साइबर क्राइम में पहुंच रही थी लगातार शिकायत मिलने के बाद साइबर क्राइम ने दिल्ली से मुख्य आरोपी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट