Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीवन खोजते प्लूटो पर मिले बर्फीले ज्वालामुखी –

ग्रह का दर्जा छीन लिए जाने के लगभग 16 साल बाद एक बार फिर प्लूटो को लेकर वैज्ञानिकों ने नई रिसर्च की है। इसे नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के अंतरिक्ष यान न्यू होराइजन्स ने प्लूटो की ऊबड़-खाबड़ जमीन पर पहली बार इस तरह के बर्फीले ज्वालामुखी देखे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि ये धरती के ज्वालामुखी की तरह गर्म लावा नहीं उगलते, बल्कि भारी मात्रा में बर्फ उगलते हैं।

वैज्ञानिकों के अनुसार, इन बर्फीले वोल्केनो को खोजने से यह पता चला है कि प्लूटो पर जीवन की संभावना है। उन्हें प्लूटो की सतह पर पानी मिलने की आशंका है। हालांकि, यहां जीवित रहना किसी भी जीव के लिए एक चुनौती होगी, क्योंकि प्लूटो के अंदर का हिस्सा अभी भी पहले से ज्यादा गर्म है। इस पर अभी और रिसर्च की जरूरत है।

NASA के अनुसार इस तरह के करीब 10 ज्वालामुखी मिले हैं। हालांकि गुंबद के आकार के ये बर्फीले ज्वालामुखी अभी तक सिर्फ प्लूटो पर ही पाए गए हैं। ऐसे ज्वालामुखी किसी दूसरे ग्रह पर नही मिले हैं। रिसर्च में खोजे गए इस तरह के रहस्यमयी ज्वालामुखी पहले कभी भी सौरमंडल में देखने को नहीं मिले हैं।

वैज्ञानिकों ने इन बर्फीले ज्वालामुखी को क्रायोज्वालामुखी (Cryovolcanoes) नाम दिया है। इनमें पानी जमा हुआ है। अब वैज्ञानिकों को दूसरे ग्रहों पर भी इस तरह के क्रायोज्वालामुखी मिलने की उम्मीद है। प्लूटो पर की गई इस नई रिसर्च में रोचक फैक्ट सामने आए हैं।

साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, प्लूटो के दक्षिण पश्चिमी जोन की एक घाटी के नीचे से बड़ी मात्रा में कीचड़ निकल रहा है, जिससे 1-7 किलोमीटर तक के पहाड़ बन रहे हैं। ये 30 से 100 किलोमीटर के इलाके में फैले हुए हैं।
स्टडी में बताया गया है कि सौरमंडल के कई और उपग्रहों पर बर्फीले ज्वालामुखी मौजूद हैं, लेकिन वे इस ज्वालामुखी से काफी अलग हैं। अभी यह बता पाना मुश्किल है कि इन्हें यहां पर बने कितना समय हो चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट