Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC WTC Final: बारिश ने बिगाड़ा पहले दिन का खेल, जानिए साउथैम्प्टन में आगे कैसा रहेगा मौसम

ICC WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मैच के पहले दिन का पूरा खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अब सभी की निगाहें शेष 5 दिनों पर टिकी हुई है।

बारिश में धुला मैच

पहले दिन का खेल बारिश की वजह से छह घंटे से ज्यादा बर्बाद हो गया है, ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए तय नियमों के मुतबिक अब जरूरत पड़ने पर छठे दिन भी खेल हो सकता है। शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट और भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे खेल शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी साउथैम्प्टन में बारिश जारी रहने की संभावना है। इस तरह से यदि मैच के रिजर्व डे यानी छठे दिन भी नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को ही संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

जारी रहेगी बारिश

मैच के पहले दिन पूरे दिन बारिश जारी रही। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और उसके बाद मजबूरी में खेल रद्द करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए अब साउथैम्प्टन को फाइनल मैच के स्थल के रूप में चुनने पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आईसीसी और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मैच स्थल को फाइनल करने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को विश्वास में लिया था।

वैसे भी इंग्लैंड का मौसम अनिश्चितताओं से भरा हुआ है और इसको बदलने में वक्त नहीं लगता है। साउथैम्प्टन को फाइनल मैच के लिए चुनने की वजह इसमें मिलने वाली सुविधाएं है। इस स्टेडियम में फाइव स्टार होटल जैसी व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट