Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC T-20 world cup 2021: भारत का पाकिस्तान से 24 अक्‍टूबर को होगा मुकाबला

ICC T-20 world cup 2021: आईसीसी विश्वकप 2021 में भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 24 अक्‍टूबर होगा। आईसीसी ने टी20 वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल का मंगलवार को एलान कर दिया।

17 अक्‍टूबर को होगा आगाज

कोरोना वायरस की वजह से भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में किया जा रहा है। टी20 वर्ल्‍ड कप की शुरूआत 17 अक्‍टूबर को होगी और खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 24 अक्‍टूबर को खेलेगा। भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 24 अक्‍टूबर को होगा। 17 अक्‍टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होंगे।

दुबई में होगा पहला मैच

इस बार पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेगी. आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं.सुपर 12 का पहला मुकाबला 23 अक्‍टूबर को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसी दिन दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट