Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फर्जी कागताज से आईएएस के प्रमोशन का मामला, जांच में हो सकता है चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर। फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रमोशन लेने वाले भोपाल में पदस्थ आईएएस अफसर को शनिवार देर रात एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। धोखाधड़ी के मामले में आरोपी वर्मा को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है की मामले की जांच सीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे है। जो प्रकरण में कई बिंदुओं पर आरोपियों से पूछताछ करने की तैयारी में है।

धोखाधड़ी का प्रकरण है दर्ज

टीआई व्ही एस नागर के मुताबिक कोर्ट की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने आईएएस अफसर आरोपी संतोष वर्मा के विरूध्द जून माह के आखरी सप्ताह मे धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। अफसर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रमोशन लेने का आरोप है। भोपाल में पदस्थ अफसर को इस संबंध में पूछताछ के लिए शहर बुलाया था। इसके बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार किया। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 14 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारी की माने तो मामले की जांच सीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे। जिन कूटरचित दस्तावेज के आधार पर आरोपी वर्मा ने प्रमोशन लिया है इस संबंध में अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।

यह है मामला

टीआई एमजी रोड के मुताबिक लसूड़िया थाने में आरोपी संतोष वर्मा के खिलाफ एक पीड़िता ने केस दर्ज कराया था। उक्त मामला कोर्ट में चल रहा था। बाद में आरोपी की शिकायत पर पीड़िता पर केस दर्ज हुआ। उक्त मामले में पीड़िता ने हाईकोर्ट से जमानत ली। इस दौरान पीड़िता को पता चला की आरोपी संतोष वर्मा को आईएएस अवार्ड मिला है।

पीड़िता ने इस संबंध में आरटीआई के तहत जानकारी प्राप्त की। जिसमें पता चला कि आरोपी वर्मा ने आईएएस अवार्ड के लिए कोर्ट का फर्जी आदेश लगाया है। जिसमें उन्होंने खुद को दोष मुक्त बताकर पदोन्नति का लाभ मिलने की बात का उल्लेख करवाया। इसके बाद कोर्ट की शिकायत पर मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाभ पाने वाले आरोपी संतोष वर्मा है। इसलिए उन्हें इस प्रकरण में आरोपी बनाया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट