Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IAS अभिषेक सिंह को पब्लिसिटी करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने पर हुई कार्रवाई

यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात चुनाव में जनरल ऑब्जर्वर के पद से हटा दिया गया है। अभिषेक सिंह पर ये कार्रवाई इसलिए हुई है, क्योंकि उन्होंने ‘पब्लिसिटी स्टंट’ के रूप में अपनी पोस्टिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर दी थीं।

चुनाव आयोग ने कहा कि 2011 बैच के अधिकारी ने एक जनरल पर्यवेक्षक के रूप में अपनी पोस्टिंग साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया और अपनी पोजिशन को ‘पब्लिसिटी स्टंट’ के रूप में इस्तेमाल किया। इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया और गुजरात चुनाव के जनरल ऑब्जर्वर के रूप में सौंपे जा रहे कर्तव्यों से उन्हें मुक्त कर दिया। अभिषेक सिंह ने गुरुवार को ट्विटर अकाउंट पर दो फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वे उस कार के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिस पर गुजरात चुनाव 2022 ‘ऑब्जर्वर’ लिखा था। वहीं, एक अन्य फोटो में कुछ अधिकारियों और गनमैन के साथ भी इसी कार के आगे खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को करीब साढ़े ग्यारह हजार लोगों ने लाइक भी किया है।

22 फरवरी 1983 को जन्‍मे आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। यूपीएससी 2011 पास करके आईएएस बने। आईएएस अधिकारी होने के अलावा अभिषेक एक्‍टर भी हैं। अभिषेक सिंह कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। अभिषेक ने पिछले दिनों आई नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राईम’ के सीजन 2 में काम किया था।

इसके अलावा बी प्राक के गाने ‘दिल तोड़कर…’ उन्हीं पर फिल्माया गया है। यह गाना काफी हिट साबित हुआ था। जुबिन नौटियाल के साथ उनका नया गाना ‘तुझे भूलना तो चाहा…’ भी आते ही छा गया था। अभ‍िषेक सिंह कई वेब सीरीज और टीवी सीरीयल में एक्टिंग कर चुके हैं। इनकी पत्‍नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं। अभिषेक सिंह को इंस्‍टाग्राम पर 3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, ट्विटर पर भी 31 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट