Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hyundai Venue N Line: 12.16 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई SUV, इसमें मिलेंगे नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मोड

हुंडई वेन्यू N Line मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहद स्पोर्टियर लुक से साथ लॉन्च हो गई है. लेटेस्ट एसयूवी ने दो ट्रिम ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में दस्तक दी है. हुंडई वेन्यू एन लाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपये है. आइए इसकी खूबियों पर नजर डालते हैं.

ह्यूंडई एन लाइन में इससे पहले 1.19 लाख रुपए सस्ता ‘i20 एन लाइन’ मॉडल भी ला चुका है। मोटरस्पोर्ट्स मैकेनिज्म से तैयार थ्रिलिंग स्टाइल की कार में कस्टमर को डायनेमिक और स्पोर्टिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। संस्पेंशन और स्टीयरिंग को फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए प्रिपेयर किया। रोबलोक्स वेबसाइट पर मेटावर्स में भी कार लॉन्चिंग हुई। कंपनी ने इस कार की बुकिंग 25 अगस्त से शुरू कर दी थी। यूजर ऑफिशियल वेबसाइट और शोरूम से भी बुकिंग कर सकते हैं।

7 स्पीड डीसीटी विथ पैडल शिफ्टर्स, 4 डिस्क ब्रेक और ह्यूंडई के 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स से यूजर को स्मार्ट मोबिलिटी एक्सपीरियंस मिलेगा। होम टू कार (H2C) स्मार्ट फीचर, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट भी रहेंगे। नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मोड के बीच डिफरेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस सलेक्ट कर सकेंगे। 30 से ज्यादा सेफटी फीचर्स, 20 से ज्यादा स्टेंडर्ड सेफटी फीचर्स और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजिन मिलेगा।

N6 और N8 के दो ट्रिम लेवल, 8 इंच टचस्क्रीन में एप्पल कार प्ले और एंड्रोइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर्स सीट, इंटीग्रेटेड एयर प्यूरीफायर, वॉइस कमांड्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बोस साउंड सिस्टम समेत कई रिकॉर्डिंग ऑप्शन वाला डैश कैमरा भी अवेलेबल।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट