Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hyundai ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ioniq6, जानें किमत और फीचर्स

Hyundai Ioniq 6 Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motor) ने सेडान क्लास में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 6 (Ioniq 6) को लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है कि, Ioniq 6 के लिए हुंडई ने कुछ दिन पहले ही एक टीजर जारी किया था, जिसमें इस कार को ‘इलेक्ट्रिफाइड स्ट्रीमलाइनर’ कहा गया था. हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक पर बहुत तेजी से काम कर रही है जिससे वह टेस्ला जैसी कंपनी से मुकाबला कर सके.

Ioniq 6, हुंडई की 31 से अधिक इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स की उस लिस्ट में शामिल है जिन्हें कंपनी ने 2030 तक पेश करने की योजना बनाई है. Ioniq 6 कंपनी के इसी योजना का हिस्सा है. कंपनी की इस योजना में हुंडई मोटर्स एवं उसकी पार्टनर कंपनी Kia Corp और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस सम्मिलित हैं. अनुमान है कि हुंडई के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वैश्विक रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कंपनी की लगभग 12 प्रतिशत की हिस्सेदार हो जाएगी।

हुंडई ने टेस्ला की कारों को चुनौती देने के मकसद से इस नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को पेश किया है. उद्योग ट्रैकर एसएनई रिसर्च की मानें तो वैश्विक स्तर (जिसमें चीन शामिल नहीं है) पर ऑटो बाजार में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हुंडई और किआ के पास ही है. इन कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर इस साल के शुरूआती 5 महीनों में सामूहिक रूप से 13.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने पास रखी. इस समय ये दोनों कंपनियां तेजी से कारों की बिक्री के दम पर 22% की भागीदारी के साथ टेस्ला के बाद वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर हैं. अनुमान यह है कि ये दोनों जल्द ही टेस्ला को तगड़ा मुकाबला देने वाली हैं.

Ioniq 6 को हुंडई ने दो बैटरी पैक के ऑप्शन में उतारा है जिसमें एक 77.4 kWh की क्षमता वाला तो वहीं दूसरा 53 kWh (किलोवाट प्रति घंटे) की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है. इसकी कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है. कंपनी अपने दक्षिण कोरिया के प्लांट में इस साल के अंत से Ioniq 6 का प्रोडक्शन शुरु करेगी.

कुछ समय पूर्व ही देश में Ioniq 5 को पेश किया गया है. इसका 2WD मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है , जो 217hp की क्षमता और 350 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं, AWD वेरिएंट का XL मोटर 305 हॉर्स पावर की क्षमता वाला है 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है. कार का यह मॉडल दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट