Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तूफान यास ने बंगाल-ओडिशा में मचाई तबाही, लाखों घर घर हुए तबाह, जानिए ताजा अपडेट्स

Cyclone Yaas: चक्रवात यास ने ओडिशा और बंगाल में भारी तबाही मचाई है। चक्रवाती तेज हवा और बारिश की वजह से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। तीन लोगों की मौत हो गई और सिर्फ बंगाल में एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। बारीश के कारण कई जिले जलमग्न हो गए, नदियों का जलस्तर बढ़ गया और सैकड़ों तटबंध टूट गए। ओडिशा 5.8 लाख और बंगाल में 15 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।

ओडिशा के 128 गांवों में भरा पानी

चक्रवात यास से प्रभावित पांच राज्यों में एनडीआरएफ की 113 टीमें लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है। बंगाल में दक्षिण 24 परगना और ओडिशा में चांदीपुर और बालासोर तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित है। चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चली। बुधवार दोपहर में तटों से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया। ओडिशा में बालासोर और भद्रक जिलों के 128 गांवों में पानी भर गया। सीएम नवीन पटनायक ने इन गांवों के लिए सात दिनों तक राहत पहुंचाने का एलान किया है।

बंगाल में एक करोड़ लोग हुए प्रभावित

ओडिशा के कई गांवों में समुद्र का पानी घुस गया, जिसको निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार बारीश से मयूरभंज जिले के सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान में बुधबलंग नदी में बाढ़ आने की संभावना है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान 27 मीटर से 6 मीटर नीचे था। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने मयूरभंज और बारीपदा शहर के कुछ निचले इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुताबिक तूफान से बंगाल में करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए है।

सीएम ममता ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान से राज्य में तीन लाख मकान और 134 तटबंध क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में 10 करोड़ रुपये की राहत सामग्री भेजी गई है। मौसम कार्यालयके मुताबिक ‘यास की वजह से पुरुलिया, नदिया, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट