Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश में तीन साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आई सैकड़ों जान – यशपाल सिंह

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 3 सालों के बीच 1111 लोग आकाशीय बिजली गिरने से काल के गाल में समाए हैं। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब राजस्व एवं परिवहन कल्याण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा शीतकालीन सत्र में दिए जाने पर यह आंकड़ा सामने आया हैं।

784 के जवाब में सर्वाधिक मौतें प्रदेश के सिंगरौली में हुई है

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मानसून सत्र में यह सवाल उठाया था लेकिन 2 दिन विधानसभा चलने के कारण उनके सवाल का जवाब नहीं मिल पाया था। उन्होने कहा कि प्रश्न क्रमांक 784 के जवाब में सर्वाधिक मौतें प्रदेश के सिंगरौली में हुई है। जबकि आकाशीय बिजली गिरने के मामले में हुई मौतों पर सीधी जिला द्वितीय और सतना तीसरे नंबर पर है।

सरकार द्वारा 44 करोड़ 44 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है

भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से काल के गाल में समाने वाले लोगों के आश्रितों को अब तक सरकार द्वारा 44 करोड़ 44 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने अपनी सरकार से मांग करते हुए कहा कि लगातार आकाशीय बिजली गिरने से हर साल सैकड़ो लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं इसको लेकर सरकार को जन जागरण अभियान चलाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट