//

Hug Day 2021: Hug Day पर अपने दिल की धड़कन को इन मैसेज से दे शुभकामनाएं

Start

Hug Day 2021: इश्क की जुबां कुछ नहीं होती है, लेकिन इशारों ही इशारों दिल का हाल बयां हो जाता है। मोहब्बत का सफर धीरे-धीरे शुरू होता है और दिलों के अहसास के साथ परवान चढ़ जाता है। वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले ‘Hug Day’मनाया जाता है। इस प्यार को दिल की गहराइयों से महसूस किया जाता है। इस दिन दिल से गले मिलकर यदि कोई गिला-शिकवा हो तो वो भी दूर कर लिया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन के कुछ खास मैसेज, जिससे आपके प्रिय आपके दिल के नजदीक महसूस होने लगे।

(1) एक बार तो मुझे सीने से लगा ले

अपने दिल के भी अरमान सजा ले

कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की

आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…

(2) तुम गले मिले तो ऐसे लगा

जैसे पिछले जनम की बिछड़ी रूह मिली हो

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…

(3) एक प्यारा दोस्त एक तकिया की तरह है …
जब आप थक जाते हैं तो आप उस पर सोते हैं,
जब आप दुखी होते हैं तो उस पर आंसू बहाते हैं,
जब आप गुस्सा होते हैं तो आप इसे पंच करते हैं और
जब आप खुश होते हैं तो आप इसे गले लगाते हैं.
हैप्पी हग डे टू माई स्वीटेस्ट फ्रेंड

(4) दिल की एक ही ख्वाहिश है,

धड़कनों की एक ही इच्छा है,

कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,

और हम दोनों एक-दूजे में खो जाएं.

(5) इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

इतना ना सताओ मेरी बाहों को,

इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,

आग दोनो तरफ लगी है,

आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में

(6)
एक ही तमन्ना,

एक ही आरजू,

बाँहों में पनाह में तेरे,

सारी जिंदगी गुजर जाए।