अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के घर दूसरा बेटा हुआ है।
/

कैसा दिखता है सैफ-करीना का छोटा बेटा, नाना रणधीर ने बताई ये बात

मुंबई। 21 फरवरी को अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान के घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ। तैमूर अली खान को एक छोटा भाई मिला। करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। उनके फैंस में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर नवाब खानदान का नया चश्मे चिराग कैसा दिखता है? इसका जवाब उसके नाना रणधीर कपूर की ओर से आया है।

रणधीर कपूर ने बताया बेबी के बारे में

दरअसल अभी तक सैफ- करीना के दूसरे बेटे की कोई भी तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि अपने नाती की एक झलक करीना कपूर खान के पिता और तैमूर अली खान के नाना रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बातों से दिखलाई है। ई टाइम्स ने रणधीर कपूर से सवाल किया कि आखिर उनके परिवार में आया नया मेहमान किसकी तरह दिखता है, क्या वह सैफ जैसा है या फिर करीना से उसकी शक्ल मिलती है?

भाई तैमूर जैसा लगता है नन्हा बेबी

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मैं उससे मिला नहीं हूं, लेकिन मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। हालांकि करीना के पास मौजूद लोगों का कहना है कि नया मेहमान एक दम अपने बड़े भाई तैमूर अली खान जैसा दिखता है। इससे पहले उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को बतलाया था कि , ‘करीना और बेबी दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मैं अभी उनसे मिला नहीं हूं, लेकिन करीना से मेरी बात हुई है और उसने मुझे बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। साथ ही बेबी भी चुस्त-दुरुस्त है। मैं चौथी बार नाना बनकर काफी खुश हूं। मैं नन्हे मेहमान से मिलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जल्द ही मैं उससे मुलाकात करूंगा।’